चन्दरबरदाई
नरपति नाल्ह
मुहणोत नैणसी
जयानक
नयनचंद्र सूरी
हम्मीर महाकाव्य ( नयनचन्द्र सूरि )
कवि कल्लोल
पृथ्वीराज राठौड़
केसरीसिंह बारहठ
सूर्यमल्ल मिश्रण
मलिक मोहमद जायसी
गिरधर आसिया
विग्रहराज- iv
कन्हैयालाल सेठिया
किरतार बावनी व विरुद छतहरी
शिवचंद्र भरतीया
राजस्थान का साहित्य प्रश्नोत्तरी
||राजस्थान का साहित्य प्रश्नोत्तरी||
हिंदी साहित्य का प्रथम महाकाव्य कौन सा है?
पृथ्वीराज रासो
किस महाकाव्य में राजपूतों की उत्पति अग्निकुण्ड से बताई गयी है।
पृथ्वीराज रासो
बीसलदेव रासो के रचना कार कौन है ?
किस कृति में भोज परमार की पुत्री राजमती और अजमेर के चौहान राजा की कथा- वर्णित है?
बीसलदेव रासो
बीसलदेव रासो की नायिका कौन थी ?
राजमती
खुमाण रासो" ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
दलपति विजय
राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात कौनसी है ?
मुहणोत नैणसी री ख्यात
मुहणोत नैणसी किस भाषा में लिखा गया है
मारवाड़ी (ड़िंगल) भाषा मे
मुहणौत नैणसी री ख्यात का लेखक कौन है?
मुहणौत नैणसी
मुहणौत नैणसी को राजपूताना का अबुल-फजल किसने कहा था?
मुंशी देवी प्रसाद
“मारवाड़ रा परगना री विगत” ग्रन्थ किसने लिखा है ?
राजस्थान का गजट किसे कहा जाता है?
मारवाड़ रा परगना री विगत
बांकीदास री ख्यात का लेखक कौन है?
बांकीदास
किस ख्यात को जोधपुर की ख्यात कहा जाता है
बांकीदास री ख्यात
“बीकानेर के राठौरां री ख्यात” के लेखक कौन थे ?
दयालदास
दयाल दास री ख्यात में किस रियासत के शासकों का वर्णन है?
बीकानेर
दयालदास री ख्यात को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
बीकानेर के राठौड़ों की ख्यात
पृथ्वीराज विजय का लेखक कौन है ?
वह साहित्यिक ग्रन्थ जिसमें चौहान राजाओं के वंशक्रम का वर्णन किया गया है कौनसा है ?
पृथ्वीराज विजय
हम्मीर /पृथ्वीराज विजय महाकाव्य में चौहानों को किस वंश का बताया गया है?
सूर्यवंशी
हमीर महाकाव्य का लेखक कौन है ?
रणथम्भौर के चौहान शासक हमीर देव की उपलब्धियों का वर्णन किस ग्रंथ में है ?
संस्कृत साहित्य में महाराणा कुम्भा के शिल्पी मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ कौनसा है ?
राज वल्लभ
जालौर के शासक कान्हड़देवे एवं अलाउद्दीन खिलजी के संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है ?
कान्हड़दे प्रबंध
"कान्हड़देव प्रबंध" की रचना किसने की थी ?
पद्मनाभ
‘वीर विनोद’ पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
श्यामल दास
"बातां री फुलवारी" के रचनाकार कौन थे
विजयदान देथा
राजस्थान की अमूल्य साहित्यिक धरोहर ‘बातां री फुलवारी’ कितने खंडों में उपलब्ध है?
14
‘ढोला मारू रा दूहा’ के रचियता कौन है ?
बेलि किसन रुकमणी री की रचना किसने की?
राजस्थानी साहित्य की रचना ‘ अचलदास खींची री वचनिका ‘ के लेखक कौन हैं ?
शिवदास गाड़ण
‘चेतावनी रा चुंगटीया’ नामक रचना किस क्ररांतिकार द्वारा रचित की गई है?
वंशभास्कर’ के रचयिता कौन है ?
वीर सतसई के लेखक कौन है ?
सूर्यमल्ल मिश्रण
कवि सूर्यमल्ल मिश्रण ने अपनी पुस्तक 'वीर सतसई' किस भाषा में लिखी है
डिंगल
राव जैतसी रो छन्द के रचयिता कौन हैं?
बीठू सूजा
पद्मावत के रचनाकार कौन है ?
मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य ‘पद्मावत’ में चित्तौड़ की किस रानी का चित्रण किया गया है?
रानी पद्मिनीराज विनोद के रचयिता कौन है?
भट्ट सदाशिव
सूरज प्रकाश की रचना किसने की
करणीदान कविया
सगत रासौ के रचियता कौन है
ढोला मारवणी री चौपाई (चडपही)ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
कवि हरराज ने
हरिकेली नाटक के रचयिता है
“आईने- अकबरी” के रचयिता कौन है ?
अब्दुल अफजल
किसी राजपूत राजा की मृत्यु के उपरांत शोक व्यक्त करने के लिए रचे हुए साहित्य को क्या कहते हैं?
मरस्या
पाथल और पीथल के रचयिता कौन है?
पश्चिमी राजस्थानी (मारवाड़ी) के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता हैं ?
डिंगल
पूर्वि राजस्थानी व ब्रज भाषा के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता है
पिंगल
प्रबन्ध चिन्तामणि के रचयिता कौन हैं ?
मेरुतुंग
हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रन्थ है, व इसके रचियता कौन है ?
संस्कृत भाषा का , रचियता- सारंगधर
हमीर हठ ग्रंथ के लेखक कौन हैं ?
कवि चंद्रशेखर
‘भारतेश्वर बाहुबली घोर’ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है, इसके
रचियता कौन है ?
ब्रज सैन सूरि
अमर काव्य वंशावली के रचनाकार कौन हैं ?
रणछोड़ भट्ट
केसरीसिंह बारहठ ने 'चेतावनी रा चूंगट्या' के 13 सोरठों के माध्यम से 1 जनवरी, 1903 को आयोजित लॉर्ड कर्जन के दरबार में जाने से किसे रोका था?
फतेहसिंह
वीर रस में डिंगल काव्य की रचना का श्रेय किस जाति को है ?
चारण तथा भाटों को
धरती धोरां री गीत के रचयिता कौन हैं?
कन्हैयालाल सेठिया
‘रसिक रत्नावली’ के लेखक कौन थे ?
नरहरिदास
किस संस्कृत साहित्य जिसमें बूंदी के राजा सुर्जन हाड़ा के चरित्र का वर्णन किया गया है?
सुर्जन चरित्र
ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया के लेखक हैं?
जेम्स टॉड
संगीत रत्नाकर के रचनाकार है
शारंगधर
राजस्थानी भाषा का सबसे समृद्व साहित्य कौनसा साहित्य है।
चारण साहित्य
भारतीय प्राचीन लिपि माला के लेखक कौन है ?
गौरीशंकर हीराचंद ओझा
राजस्थानी भाषा का शब्दकोष के संपादक कौन थे ?
सीताराम लालस
राजस्थानी साहित्य का वीर गाथा काल क्या है ?
विक्रम संवत 800 से 1460
‘जैसलमेर राज्य का गुंडा शासन’नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
सागरमल गोपा ने
संवतोल्लेख वाली राजस्थान साहित्य की प्रथम रचना कौनसी है
भरतेश्वर बाहुबली रास
राजस्थान साहित्य की प्रथम रचना कौनसी है
भरतेश्वर बाहुबली घोर
भारतेश्वर बाहुबली घोर ग्रंथ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है, इसके रचयिता कौन है?
ब्रजसेन सूरि
किस ग्रंथ के 5वां वेद व 19वां पुराण कहा गया है
पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा रचित वेलि क्रिसन रूक्मणी री
आयो इंगरेज मुलक रै उपर गीत के रचनार कौन थे
बांकिदास
राजस्थानी भाषा का सबसे पहला उपन्यास कौन सा है
कनक सुंदरी (शिव चंद्र भरतीया)
राजस्थानी भाषा का सबसे पहला नाटक कौन सा है
केसर विलास
राजस्थानी भाषा की सबसे पहली कहानी कौन सी है
विश्रान्त प्रभाव
राजस्थान का पहला हिंदी उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया
अंबिकादत्त व्यास (अबलाओ का इंसाफ)
राजस्थानी साहित्य में वचनिका शैली की प्रथम रचना कौन सी मानी जाती है
अचलदास खींची री वचनिका (शिवदास गाडण )
जैन साहित्य की रास परम्परा का प्रथम ग्रंथ कौन सा है
भरतेस्वर बाहुबली रास
मरू भाषा का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?
कुवलयमाला
आठवीं शताब्दी में रचित किस ग्रंथ में 18 देशी भाषाओं का वर्णन किया गया है?
कुवलयमाला
स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थानी में लिखा गया प्रथम उपन्यास कौनसा है?
आभैपटकी
कुवलयमाला की रचना किसने की थी?
उद्योतन सूरी ने
“राम रासो” ग्रंथ के रचयिता कौन है?
माधोदास
राजरूपक के लेखक कौन है
वीर भान
बलवंत विलास (सती रासौ) के रचियता कौन है
सूर्यमल मिश्रण
“आईने- अकबरी” के रचयिता कौन है?
अब्दुल अफजल
जोधपुर महाराजा अभय सिंह और सर बुलंद खान के बीच अहमदाबाद युद्ध का आंखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है
राज रूपक
राजिया रा सोरठा के ग्रंथ के रचयिता कौन है
कृपाराम खिडिया
आधुनिक राजस्थानी भाषा की प्रथम काव्यकृति बादली के रचियता कौन है
चन्द्रसिंह बिरकाली
ए हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान के लेखक कौन हैं ?
रीमा हूजा
साहित्य अकादमी पुरस्कृत कृति पगफेरो किसकी रचना है?
मणि मधुकर
ललित विग्रहराज का रचियता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था?
विग्रहराज चतुर्थ (बीसलदेव)
लीलटांस कविता–संग्रह के रचियता कौन है ?
कन्हैयालाल सेठिया
पोपा बाई की पोल पुस्तक के लेखक कौन है ?
जय नारायण व्यास
अकबर के दरबारी कवि दुरसा आढ़ा द्वारा लिखित दो मुख्य रचनाएँ कौनसी है
रणमल छंद नामक काव्य की रचना किसने की है?
श्रीधर व्यास
'हंसावली', राजस्थानी साहित्य की एक प्रारम्भिक रचना किसके द्वारा रचित है?
असाइत
हालां झालां री कुण्डलियां की रचना किसने है ?
ईसरदास बाहरठ
फटका जंजाल रचना के लेखक कौन है
लोक कथाओं पर आधारित ‘ माँ से बदलो ‘ व ‘ तीड़ौराव ‘ नामक उपन्यास के रचयिता कौन हैं
विजयदान देथा
हुमायूंनामा की रचना किसने की थी
गुलबदन बेगम ने
||राजस्थान का साहित्य प्रश्नोत्तरी||
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें