- निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?(क) ब्रह्मपुत्र(ख) सतलुज(ग) यमुना(घ) गोदावरी। (ग)
- निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जलजन्य है?(क) नेत्रश्लेष्मला शोथ(ख) अतिसार(ग) श्वसन संक्रमण(घ) श्वासनली शोथ। (ख)
- निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है?(क) जल प्रदूषण(ख) भूमि प्रदूषण(ग) शोर प्रदूषण(घ) वायु प्रदूषण (घ)
- .ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख स्रोत है –[क] उद्योग[ख] मोटर वाहन[ ग] लाउडस्पीकर[घ] उपरोक्त सभी [घ]
- प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी हैं-(क) प्रवास के लिए(ख) भू-निम्नीकरण के लिए(ग) गंदी बस्तियाँ(घ) वायु प्रदूषण (क)
- एशिया की विशालतम गन्दी बस्ती ‘धारावी’ किस नगर में स्थित है ?[अ] कोलकाता[ब] मुम्बई[स] दिल्ली[द] हैदराबाद [ब]
- निम्नांकित में से कौन-सा कारण जल प्रदूषण के लिए सर्वाधिक रूप से उत्तरदायी है?(क) वन विनाश(ख) सांस्कृतिक गतिविधियाँ(ग) औद्योगिक अपशिष्ट(घ) कृषि अपशिष्ट (ग)
- ध्वनि की तीव्रता का मापने की इकाई क्या है(क) ओम मीटर(ख) एम्पीयर(ग) बैकरल(घ) डेसीबल (घ)
- झबुआ जिला किस राज्य में है(क) गुजरात(ख) महाराष्ट्र(ग) उत्तर प्रदेश(घ) मध्य प्रदेश (घ)
- निम्न में से भू-निम्नीकरण के लिए उत्तरदायी कारक है[अ] मृदा अपरदन[ब] लवणता[स] भू-क्षारता[द] उपरोक्त सभी। [द]
- हेपेटाइटिस बीमारी का मुख्य कारण है ?[अ] ध्वनि प्रदुषण[ब] वायु प्रदुषण[स] जल प्रदुषण[द] भू-प्रदुषण [स]
- कौनसी गैस ओजोन परत को नुकसान पहुँचाती है ?[अ] नाइट्रोजन[ब] क्लोरोफ्लोरो कार्बन[स] ऑक्सीजन[द] सल्फर [ब]
- राष्ट्रीय स्तर पर गंगा की सफाई के लिए कौनसा अभियान चलाया गया(अ) हर हर गंगे(स) गंगा ग्राम कार्यक्रम(ब) नमामि गंगे(द) गंगा बचाओ कार्यक्रम [ब]
- डेसीबल (dB) किसको नापने की इकाई है ?(अ) वायु प्रदूषण(ब) ध्वनि प्रदूषण(स) भूमि प्रदूषण(द) जल प्रदूषण [ब]
- कौनसा प्रदूषण स्थान - विशिष्ट होता है -(अ) जल(ब) ध्वनि(स) वायु(द) महासागरीय प्रदूषण [ब]
- रेफ्रिजरेटर व एयर कन्डीशनर्स के अधिकाधिक प्रयोग से पर्यावरण में कौन सी गैस की मात्रा बढ़ रही है(अ) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन(स) मिथेन(ब) कार्बन डाईऑक्साइड(स) नाइट्रस अ(द) नाइट्रस ऑक्साइड [अ]
- औद्योगिक/व्यावसायिक इकाइयों के कचरे का निपटान ........................द्वारा किया जाता है
- यमुना भारत की सर्वाधिक प्रदूषित ............................... है ।
- ....................................एशिया की विशालतम गन्दी बस्ती है
- भारत में गाँवों को.................................. ने आदर्श गणतंत्र माना था
- धारावी बस्ती से गुजरने वाली एक मुख्य सड़क को ...........................नाम से जाना जाता है
- उर्वरक धरातलीय जल में ........................की मात्रा को बढ़ा देते हैं।
- ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड, यू.पी., बिहार, झारखंड में ....................... विकास करने का लक्ष्य रखा गया है
- धारावी में तिपहिया वाहनों का प्रवेश ................ है।
- नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच विकास के असंतुलित प्रारूप के कारण ......................प्रवास होता है
- ध्वनि प्रदूषण की तीव्रता प्रदूषण के स्रोत से दूर .......... होती जाती है
- प्रदूषत जल से होने वाली किन्ही दो बिमारियों के मान लिखिएडायरिया व हेपेटाइटिस
- जल प्रदूषण के दो मुख्य कारण लिखिए ।1. औद्योगिक अपशिष्ट 2.सांस्कृतिक गतिविधियाँ
- गंगा नदी जो भारत के किन राज्यों में बहती हैउत्तर प्रदेश, बिहार व प. बंगाल में
- चार सर्वाधिक जल प्रदूषक उद्योगों के नाम लिखिएचमड़ा, लुगदी व कागज, वस्त्र तथा रसायन उद्योग
- वायु प्रदूषण से होने वाली बिमारियों से सम्बंधित किन्ही दो तंत्रों के नाम लिखिएश्वसन तंत्र व तंत्रिका तंत्र
- ध्वनि प्रदूषण में सर्वाधिक योगदान किस स्रोत का हैपरिवहन के साधन
- ध्वनि प्रदूषण को किस इकाई में मापा जाता हैडेसिबल
- एशिया की विशालतम गन्दी बस्ती का नाम लिखिएधारावी
- केंद्र सरकार द्वारा गंगा सफाई के लिए कौनसा कार्यक्रम आरंभ किया है‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम
- धारावी बस्ती से गुजरने वाली एक मुख्य सड़क को किस नाम से जाना जाता है‘नाइंटीफुट रोड’
- भारत सरकार द्वारा शहरी गंदी बस्तियों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया है ।स्वच्छ भारत मिशन
- नमामि गंगे’ कार्यक्रम के दो उद्देश्य लिखिए1. नदी के किनारों पर वनीकरण2. नदियों के तल की सफाई।
- भू-निम्नीकरण से क्या अभिप्राय हैस्थायी या अस्थायी तौर पर भूमि की उत्पादकता की कमी आना भू-निम्नीकरण कहलाता है
- भू-निम्नीकरण के लिए उत्तरदायी कारकों के नाम लिखिएमृदा अपरदन, लवणता तथा भू-क्षारता
- वायु प्रदूषण के कारण /स्रोत बताइए ।जीवाश्म ईंधन का दहन, उद्योग व खनन
- नगरीय क्षेत्रों में घरेलू प्रतिष्ठानों से प्राप्त अपशिष्टों का निपटान कैसे किया जाता हैसार्वजनिक भूमि पर या निजी ठेकेदारों के स्थलों पर डालकर
- ग्रामीण-शहरी प्रवास के दो कारण लिखिए1. नगरीय क्षेत्रों में मजदूरों की अधिक माँग2. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के निम्न अवसर
- भूनिम्नीकरण से निर्मित निम्नकोटि भूमियों के उदाहरण लिखिए1. जलाक्रांत व दलदली क्षेत्र2. लवणता व क्षारता से प्रभावित भूमियाँ
- औद्योगिक/व्यावसायिक इकाइयों के कचरे का निपटान कैसे किया जाता हैऔद्योगिक/व्यावसायिक इकाइयों के कचरे का संग्रहण एवं निपटान नगरपालिकाओं के द्वारा निचली सतह की सार्वजनिक जमीन पर निस्तारित किया जाता है।
- पर्यावरण प्रदूषण किसका का परिणाम है।पर्यावरण प्रदूषण मानवीय क्रियाकलापों से उत्पन्न अपशिष्ट उत्पादों से मुक्त द्रव्य एवं ऊर्जा का परिणाम है।
- निवल आप्रवास किसे कहते हैजब किसी क्षेत्र में बाहर जाने वालों लोगों की अपेक्षा आने वाले लोगों की संख्या अधिक हो तो इसे निवल आप्रवास कहते है
- गंदी बस्तियां किसे कहते हैगंदी बस्तियाँ न्यूनतम वांछित आवासीय क्षेत्र होते हैं जहाँ जीर्ण-शीर्ण मकान, स्वास्थ्य की निम्न सुविधाएँ, खुली हवा का अभाव तथा पेयजल, प्रकाश तथा शौच सुविधाओं जैसी आधारभूत आवश्यक चीजों का अभाव पाया जाता है।
- प्रदूषक किसे कहते हैंऐसे अवांछनीय पदार्थ जो पर्यावरण के किसी भी मूल तत्व में अपनी उपस्थिति से नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हैं या प्रदूषण फैलाते हैं प्रदूषक कहलाते हैं
- जल प्रदूषण से क्या अभिप्राय है ?जल की भौतिक, रासायनिक व जैविक विशेषताओं में होने वाले अवांछित परिवर्तन जो मानव सहित अन्य जीवो पर बुरा असर डालते हैं जल प्रदूषण कहलाता है
- वायु प्रदूषण से क्या अभिप्राय है ?वायु के संगठन में होने वाला अनचाहा परिवर्तन जो जीव जगत को हानि पहुंचाता है वायु प्रदूषण कहलाता है
- गंदी बस्तियों की समस्याएँ लिखिए1. जन सुविधाओं का अभाव2. निम्न स्तरीय स्वास्थ्य व बिमारियों की बहुलता3. अपराधों में वृद्धि
- ध्वनि प्रदूषण से क्या अभिप्राय है ?अवांछित ध्वनि जो सुनने में अच्छी नहीं लगे तथा मनुष्य की श्रवण शक्ति, स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता को प्रभावित करती है ध्वनि प्रदूषण कहलाता है
- जल प्रदूषण के दुष्परिणाम लिखिए ।1.प्रदूषित जल में विषाक्त पदार्थों के साथ-साथ कई बीमारियों के जीवाणु व विषाणु पाए जाते हैं अतः प्रदूषित जल से मनुष्यों में हैजा, डायरियाउ, पीलिया व हेपेटाइटिस जैसे रोग हो जाते हैं2.जल का तापमान बढ़ने से जलीय जीवों तथा वनस्पति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है3. जल प्रदूषण के कारण कई पवित्र नदियों का जल पीने योग्य नहीं रहा है
- ध्वनि प्रदूषण के कारण लिखिए ।1.परिवहन के साधन2.उद्योग एवं कल-कारखाने3.मनोरंजन के साधन4. खनन कार्य
- ध्वनि प्रदूषण से होने वाली हानियां लिखिए ।1.श्रवण शक्ति में ह्रास2.मानसिक स्तर में बदलाव जैसे चिड़चिड़ापन, अनिंद्रा, पागलपन आदि3.कार्य क्षमता में कमी4.स्मरण शक्ति में कमी
- अम्लीय वर्षा से क्या अभिप्राय है ?प्रदूषित वायु में उपस्थित सल्फर डाइऑक्साइड हुए नाइट्रिक ऑक्साइड वायुमंडलीय जल के साथ क्रिया करके क्रमशः सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अमल बनाते हैं जिससे वर्षा जल का ph मान घटकर 5 से कम हो जाता है इसे अम्लीय वर्षा कहते हैं
- वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय लिखिए ।1. वायु प्रदूषण रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए2. जीवाश्म ईंधन के स्थान पर ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग किया जाए3.निर्धूम चुल्हो का उपयोग किया जाना चाहिए4.ईट भट्टे एवं बर्तन उद्योग आबादी क्षेत्र से बाहर स्थापित किये जाए5.उद्योगों में नवीन तकनीकी का उपयोग किया जाए
- वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव बताइए ।1.वायु प्रदूषण का मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे मनुष्य में श्वसन तंत्र, तंत्रिका तंत्र व रक्त परिसंचरण से संबंधित बीमारियां हो जाती है2.वायु प्रदूषण से जलवायु एवं वायुमंडलीय दशाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जैसे ओजोन परत क्षरण व ग्रीन हाउस प्रभाव3.वायु प्रदूषण के कारण महानगरों एवं नगरों में कोहरे के गुबंद बन जाते हैं हैं4.वायु प्रदूषण का वनस्पति एवं जीव जंतु पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है